टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के 39वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिडनी में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पथुम निसानका के अर्धशतक (67) की मदद से 141/8 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड से एलेक्स हेल्स ने 30 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से इंग्लैंड ने दर्ज की जीत
श्रीलंका ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना डाले। पारी की शुरुआत करने आए निसानका ने अर्धशतक लगाया। हालांकि, श्रीलंका के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम सम्मानजनक स्कोर ही बना सकी। जवाब में हेल्स और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और एक समय स्कोर 111/5 हो गया। अंत में स्टोक्स ने नाबाद 44 रन बनाकर जीत दिला दी।
निसानका ने लगाया नौवां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए निसानका ने इंग्लिश तेज गेंदबाजों के खिलाफ पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिला दी। निसानका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। यह मौजूदा विश्व कप में उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 45 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।
निसानका ने पूरे किए 1,000 रन
निसानका ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले श्रीलंका के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट (984) और पाकिस्तान के कामरान अकमल (987) को पीछे छोड़ दिया है। निसानका के अब 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.85 की औसत और 114.07 की स्ट्राइक रेट से 1,015 रन हो गए हैं।
डेथ ओवरों में इंग्लैंड का कमाल जारी
इंग्लैंड ने मौजूदा विश्व कप में डेथ ओवरों में 21 विकेट लिए हैं, जो सुपर-12 चरण में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने अपने चारों मैचों में इस अवधि में कम से कम तीन विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के डेथ ओवरों (16-20) के आंकड़े इस प्रकार से हैं: 23/6 बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 30/7 बनाम आयरलैंड, मेलबर्न 36/3 बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन 25/5 बनाम श्रीलंका, सिडनी
चहल से आगे निकले हसरंगा
वनिंदु हसरंगा ने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने बटलर और हेल्स के रूप में विपक्षी सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेग स्पिनर हसरंगा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 14.48 की औसत और 6.67 की इकॉनमी रेट से 86 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में सईद अजमल, उमर गुल और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है। बता दें इन तीनों गेंदबाजों ने 85-85 विकेट लिए हैं।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने आदिल राशिद
आदिल राशिद ने किफायती गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उन्होंने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया। राशिद के अब 90 मैचों में 90 विकेट हो गए हैं। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस जॉर्डन (90) की बराबरी कर ली है। राशिद को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
सेमीफाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया हुई बाहर
इंग्लैंड ने सुपर-12 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उनके अब सात अंक हो गए हैं और उन्होंने ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड शीर्ष पर रहते हुए पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी है।