टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए दिनेश कार्तिक, अगला मैच खेलने पर संशय
क्या है खबर?
बीते रविवार (30 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी।
इस हार के अलावा भारतीय टीम के लिए एक ओर बुरी खबर है। पर्थ में खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और अब उनका अगले मैच में खेलने को लेकर को लेकर संदेह बना हुआ है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
बीच मैच से कीपिंग छोड़कर चले गए थे कार्तिक
PTI के मुताबिक कार्तिक बैक इंजरी के कारण बांग्लादेश के खिलाफ 02 नवंबर को होने वाले भारत के अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कार्तिक दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान आधे मैच से ही मैदान छोड़कर चले गए थे। उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत ने बचे हुए मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
इस मैच में कार्तिक ने बल्ले से निराश किया था और 15 गेंदों में सिर्फ छह रन बनाए थे।
बयान
कार्तिक की चोट पर क्या बोले भुवनेश्वर?
कार्तिक की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अब तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उनकी पीठ में चोट लगने की पुष्टि उनके साथी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने भी की।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने मैच के बाद मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे पता है कि उन्हें पीठ में कुछ समस्या थी। जाहिर है, फिजियो रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हमारे पास और स्पष्टता होगी।"
टी-20 विश्व कप 2022
मौजूदा विश्व कप में कार्तिक ने किया निराश
कार्तिक ने जिस तरह का प्रदर्शन IPL 2022 और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था, वह इसे विश्व कप में बरकरार नहीं रख सके हैं।
कार्तिक ने मौजूदा संस्करण में अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दो गेंदों में 1 रन बनाया था। वह आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और रोमांचक मोड़ पर आउट हुए थे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने मौका गंवा दिया।
आंकड़े
टी-20 विश्व कप में कार्तिक का रहा है खराब प्रदर्शन
अनुभवी कार्तिक ने पहली बार खेले गए टी-20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह इस बड़े टूर्नामेंट में अब तक खराब खेले हैं।
उन्होंने टी-20 विश्व कप में अब तक कुल सात पारियों में 9.14 की मामूली औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं, जिसमें 17 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 94.11 रहा है।
कार्तिक के टी-20 विश्व कप के स्कोर क्रमशः 11, 17, 0, 16, 13, 1 और 6 रहे हैं।
विकल्प
कार्तिक की गैरमौजूदगी में पंत है विकल्प
अगर कार्तिक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में पंत भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे।
उन्हें इस टी-20 विश्व कप में अब तक कोई मौका नहीं मिल सका है।
पंत आखिरी बार भारत की जर्सी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में नजर आए थे। उसके बाद वह टी-20 विश्व कप से पहले हुए वार्म-अप मैचों में खेले थे, जिसमें वह फॉर्म से जूझते हुए दिखे थे।