टी-20 विश्व कप: धनंजय डी सिल्वा ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 32वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। गाबा में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 145 रनों के लक्ष्य को धनंजय डी सिल्वा की अर्धशतकीय पारी (66*) की मदद से हासिल कर लिया। यह धनंजय के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक है। उनकी पारी और उनके आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।
धनंजय ने लगाया तीसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। जब पथुम निसानका 12 के टीम स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए थे तब धनंजय बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाये, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने चरित असलंका के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
मौजूदा विश्व कप में धनंजय का प्रदर्शन
यह मौजूदा टी-20 विश्व कप में धनंजय का पहला अर्धशतक है। इस टूनामेंट में उन्होंने अब तक सात मैचों में 28.00 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बना चुके हैं। इस बीच वह 15 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। धनजंय इस विश्व कप में फिलहाल तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में कुसल मेंडिस (205) और लोर्कन टकर (191) के हैं।
टी-20 क्रिकेट में धनंजय ने पूरे किए 1,900 रन
धनंजय ने 2012 में अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 92 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने की 25.00 औसत से 1,900 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 126.66 का रहा है। वह अपने टी-20 करियर में 81* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 33 विकेट लिए हैं।
इस तरह से श्रीलंका ने दर्ज की जीत
अफगानिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट गंवाए 42 रन बनाए। अफगानिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज टिकने के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। अफगानिस्तान पूरे ओवर खेलकर 144/8 का स्कोर बना सकी। अफगानिस्तान से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने धनंजय की पारी की मदद से 19वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अफगानिस्तान से राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।