टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के लिए इन गेंदबाजों ने किए हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बीते मंगलवार (4 जून) को होने वाला मैच रद्द हो गया।
अब इंग्लिश टीम को अपने अगले मैच में 8 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से भिड़ना है।
गत विजेता इंग्लैंड इस बार जोस बटलर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी।
इस बीच टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
#4
सैम कर्रन (3/12 बनाम पाकिस्तान, 2022)
सैम कर्रन ने मेलबर्न में 2022 टी20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद रिजवान को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था।
इसके बाद उन्होंने शान मसूद और मोहम्मद नवाज को शिकार बनाया था। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 12 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान 137/8 का स्कोर ही बना सका और इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।
#3
क्रिस जॉर्डन (4/28 बनाम श्रीलंका, 2016)
क्रिस जॉर्डन ने 2016 के संस्करण में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने पहले ओवर में दिनेश चांदीमल को आउट किया था।
इसके बाद उन्होंने डेथ ओवर्स में थिसारा परेरा, दासुन शनाका और रंगना हेराथ को अपना शिकार बनया।
दिल्ली में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम लक्ष्य से दूर रह गई थी।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन दिए थे
#2
आदिल राशिद (4/2 बनाम वेस्टइंडीज, 2021)
2021 के टी-20 विश्व कप के मुकाबले में वेस्टइंडीज के विरुद्ध लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था।
उन्होंने कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, रवि रामपॉल और ओबेद मैककॉय के रूप में 4 विकेट लिए थे।
राशिद ने उस मैच में सिर्फ 2.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 रन दिए थे।
वेस्टइंडीज की टीम 55 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था।
यह वेस्टइंडीज का इस टूर्नामेंट में सबसे कम स्कोर है।
#1
सैम कर्रन (5/10 बनाम अफगानिस्तान, 2022)
टी-20 विश्व कप 2022 में कर्रन ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी।
उन्होंने 3.4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए थे और 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.72 की रही थी।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 112 रन पर पवेलियन लौट गई थी।
इंग्लैंड को उस मुकाबले में 5 विकेट से जीत मिली थी।