टी-20 विश्व कप: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपनी शतकीय साझेदारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डेरिल मिचेल के अर्धशतक (53) की मदद से 152/4 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) की पारियों की मदद से 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में बाबर और रिजवान ने शतकीय साझेदारी करके कुछ रिकॉर्ड्स बनाए, उन पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप इतिहास में तीसरी शतकीय साझेदारी
बाबर-रिजवान ने 105 रन की साझेदारी की। यह टी-20 विश्व कप में इस जोड़ी की तीसरी शतकीय साझेदारी थी, जो अब टूर्नामेंट के इतिहास में किसी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन व शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और इयोन मोर्गन, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा और भारत के विराट कोहली व रोहित शर्मा की जोड़ी ने टी-20 विश्व कप में दो-दो शतकीय साझेदारियां की हैं।
पिछले विश्व कप में दो शतकीय साझेदारी कर चुके हैं बाबर और रिजवान
आज के मैच से पहले बाबर-रिजवान की जोड़ी ने टी-20 विश्व कप 2021 में भारत और नामीबिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी की थी। संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए पिछले संस्करण में भारत के खिलाफ इस जोड़ी ने 152 रनों की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। वहीं नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इस जोड़ी ने 113 रन जोड़े थे। उस मैच को पाकिस्तान ने 45 रन से जीता था।
टी-20 विश्व कप में साझेदारी में सर्वाधिक रन
टी-20 विश्व कप में अब तक बाबर और रिजवान की जोड़ी ने मिलकर कुल 657 रन बना लिए हैं। यह जोड़ी में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। इससे पहले टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा साझेदारी में रन तिलकरत्ने दिलशान और जयवर्धने की जोड़ी (572) ने बनाए थे। बता दें जयवर्धने और संगाकारा ने विश्व कप में जोड़ी में 571 रन बनाए हैं, जो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
बाबर-रिजवान ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर और रिजवान के बीच आठवीं शतकीय साझेदारी थी, जो इस संबंध में सबसे अधिक है।' यह इस साल बाबर-रिजवान की तीसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले 2021 में ये जोड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में तीन शतकीय साझेदारी करके विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है। यह टी-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए (दूसरी पारी में) छठी शतकीय साझेदारी है, जो कि सबसे ज्यादा है।