टी-20 विश्व कप: कोरोना संक्रमित पाए गए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इस समय खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।
बता दें ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी और ऐसे में कंगारू टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
जैम्पा को लेकर क्या बोले कप्तान फिंच?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ जारी मुकाबले के टॉस में बताया कि जैम्पा बुखार के चलते आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
उन्होंने टीम अपडेट देते हुए कहा, "एडम जैम्पा बीमारी के चलते बाहर हैं और उनकी जगह पर एश्टन एगर को शामिल किया गया है।"
बता दें जैम्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 39 रन देकर एक विकेट लिया था।
करियर
ऐसा है जैम्पा का अंतरराष्ट्रीय करियर
जैम्पा ने अपने छह साल (2016-2022) के अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में अब तक 70 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22.30 की औसत और 6.99 की इकॉनामी से कुल 78 विकेट लिए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ आया है। नवंबर, 2021 में उन्होंने दुबई में खेले गए एक मैच में 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने 14 डॉट गेंदें फेंकी थी।
एश्टन एगर
ऐसा है एगर का अंतरराष्ट्रीय करियर
29 वर्षीय एगर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया से 47 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 22.30 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सात से नीचे रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर छह विकेट लेना रहा है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उन्होंने 18.92 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं। अपने घरेलू टी-20 मैचों में उनकी इकॉनमी रेट 5.34 रही है।
जानकारी
ICC ने बदले हैं कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के लिए नियम
मौजूदा टी-20 विश्व कप में किसी खिलाड़ी के कोरोना के संक्रमण में आने का यह पहला मामला नहीं है।
इससे पहले आयरिश ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल भी संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, वह संक्रमण के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) के मुकाबले में खेले थे।
ICC के दिशा-निर्देशों के अनुसार वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले खिलाड़ियों को इस साल के विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने से नहीं रोका जाएगा।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।