
टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पथुम निसानका (40) और चरित असलंका (38*) की पारियों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस के 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की मदद से मैच जीत लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
छह के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद निसानका और धनंजय डी सिल्वा (26) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। वहीं आखिरी ओवरों में असलंका ने 25 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर (11) और मिचेल मार्श (17) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, स्टोइनिस ने आक्रामक पारी खेलकर 17वें ओवर में जीत दिलाई। फिंच ने 42 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।
आंकड़े
इस मामले में निसानका ने जयसूर्या को पीछे छोड़ा
निसानका ने 45 गेंदों में 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाए। उनके अब टी-20 विश्व कप में 12 मैचों में लगभग 30 की औसत और 110.49 की स्ट्राइक रेट से 358 रन हो गए हैं।
उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। बता दें जयसूर्या ने टी-20 विश्व कप में 18 मैचों में 346 रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड्स
स्टोइनिस ने बनाए ये रिकॉर्डस
स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
उन्होंने नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ इस उपलब्धि के लिए इतनी गेंदें ली थीं।
यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक है।
स्टोइनिस ने 18 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 59* रन बनाए।
उपलब्धि
वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए 650 रन
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वार्नर रन का पीछा करते हुए 10 गेंदों में 11 रन ही बना सके।
हालांकि, उन्होंने इस बीच एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
वार्नर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनके अब श्रीलंका के खिलाफ 54.41 की औसत और 140.12 की स्ट्राइक रेट से 653 रन हो गए हैं। वह टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया ने दिए 23 अतिरिक्त रन
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 23 अतिरिक्त रन दिए, जिसमें वाइड पर कुल 12 रन आए। इस दौरान 6 रन बाई से और 5 लेग बाई से देखने को मिले। पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कम से कम एक वाइड गेंद की।