टी-20 विश्व कप: एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया, पूरे किए अपने 2,000 रन
टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक है। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
शानदार रही हेल्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हेल्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारतीय तेज गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी के सामने बेबस से नजर आए। हेल्स ने ताबड़तोड़ पारी के चलते ही इंग्लैंड ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट खोए 63 रन बना डाले। उन्होंने मैच के आखिर तक बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए हैं।
2,000 रन पूरे करने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने
हेल्स खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। बता दें उनसे पहले जोस बटलर और इयोन मोर्गन ये कारनामा कर चुके हैं। हेल्स ने इस दौरान रनों के मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (2,015) को पीछे छोड़ दिया है। वह 2,000 रन बनाने वाले विश्व के कुल 22वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब 74 मैचों में 2,073 रन हो गए हैं।
मौजूदा विश्व कप में हेल्स का प्रदर्शन
इस विश्व कप में हेल्स की खराब शुरुआत रही थी। उन्होंने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों में 19 रन बनाए थे। वहीं अपनी दूसरी पारी में आयरलैंड के खिलाफ वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उन्होंने आयरिश टीम के खिलाफ सिर्फ सात रन बनाए थे। उन्होंने फॉर्म में वापसी की है और न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 52 और 47 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 211 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने 10 विकेट से भारत को हराया
भारत से केएल राहुल (5), रोहित शर्मा (27) और सूर्यकुमार यादव (14) कुछ कमाल नहीं कर सके और भारत ने 75 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में विराट कोहली (50) और हार्दिक (63) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 168/6 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड ने हेल्स (86*) और बटलर (80*) की पारियों की मदद से 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। दूसरी तरफ भारत के गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले सके।