LOADING...
टी-20 विश्व कप 2026: बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड की टीम लेगी हिस्सा, ICC का ऐलान
स्कॉटलैंड को मिला टी-20 विश्व कप का टिकट (तस्वीर: एक्स/@ClinkWrites)

टी-20 विश्व कप 2026: बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड की टीम लेगी हिस्सा, ICC का ऐलान

संपादन भारत शर्मा
Jan 24, 2026
07:32 pm

क्या है खबर?

बीते गुरुवार को बांग्लादेश सरकार ने टी-20 विश्व कप 2026 का बहिष्कार करते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। अब शनिवार (24 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐलान किया है कि बांग्लादेश की जगह पर टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम हिस्सा लेगी। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने मैच भारत से स्थानांतरित कराना चाहती थी, लेकिन ICC स्पष्ट कर चुकी थी कि बांग्लादेश को अगर हिस्सा लेना है तो उन्हें भारत में ही मैच खेलने होंगे।

बयान

ICC ने क्या जारी किया बयान?

ICC ने बयान में कहा, "बांग्लादेश आगामी ICC पुरुष टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा, क्योंकि BCB ने प्रकाशित मैच कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर दिया है। स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप-C में शामिल किया गया है, जहां वह इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज के साथ रहेगा।" बयान में कहा गया है, "टूर्नामेंट से ठीक पहले BCB के अनुरोधों को पूरा करना संभव नहीं था। ऐसे में यह कठिन निर्णय लिया गया है।"

प्रक्रिया

व्यापक प्रक्रिया के बाद लिया निर्णय- ICC

ICC ने बयान में कहा, 'यह निर्णय ICC द्वारा भारत में अपने निर्धारित मैचों की मेजबानी के संबंध में BCB द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए की गई एक व्यापक प्रक्रिया के बाद लिया गया है। 3 सप्ताह से अधिक की अवधि में ICC ने पारदर्शी और रचनात्मक तरीके से आयोजित संवाद के कई दौरों के माध्यम से BCB के साथ बातचीत की, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस और व्यक्तिगत रूप से आयोजित बैठकें शामिल थीं।'

Advertisement

जिद

ICC की चेतावनी के बावजूद जिद पर अड़ा रहा बांग्लादेश

ICC के बयान के अनुसार, BCB द्वारा उठाई चिंताओं की समीक्षा करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत में बांग्लादेश की टीम, अधिकारियों या समर्थकों को कोई विश्वसनीय या सत्यापित सुरक्षा खतरा नहीं था, लेकिन इसके बाद भी BCB अपनी मांग पर अड़ा रहा। ICC की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर निर्णय करने के लिए 24 घंटे का समय दिए जाने के बाद BCB ने अपनी जिद पर अड़ा रहा। ऐसे में यह निर्णय लिया गया।

Advertisement

मांग

BCB ने किया था मामले को विवाद समाधान समिति के पास भेजने का अनुरोध

ICC ने शुक्रवार को दुबई में अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता में बांग्लादेश के भविष्य और टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी पर फैसला लेने के लिए एक बैठक बुलाई थी। बांग्लादेश ने अंतिम प्रयास के रूप में ICC को पत्र लिखकर मामले के निपटारे के लिए उसे विवाद समाधान समिति के पास भेजने का अनुरोध किया था। हालांकि, समिति अपील मंच के रूप में कार्य नहीं कर सकती और उसने ICC के अंतिम निर्णय को ही मानने का फैसला किया है।

स्कॉटलैंड 

ग्रुप-C में शामिल होगी स्कॉटलैंड की टीम

स्कॉटलैंड की टीम क्वालीफायर के जरिए विश्व कप का टिकट हासिल करने में नाकाम रही थी। अब ग्रुप-C में स्कॉटलैंड टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद स्कॉटिश टीम 19 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मुकाबला करेगी। ये तीनों मैच कोलकाता में होंगे। अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में स्कॉटलैंड को नेपाल से भिड़ना है। यह मैच 17 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

इतिहास 

अब तक 6 टी-20 विश्व कप संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है स्कॉटलैंड की टीम 

स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप के कुल 6 संस्करणों में हिस्सा लिया है। इस वैश्विक प्रतियोगिता में स्कॉटिश टीम ने अब तक कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्हें जीत मिली है और 13 में उन्होंने हार का सामना किया है। इस बीच उनके 2 मैच बेनतीजा रहे थे। स्कॉटलैंड का सबसे अच्छा प्रदर्शन टी-20 विश्व कप 2021 में आया था, जिसमें ये यूरोपियन टीम सुपर-12 तक पहुंचने में कामयाब हुई थी।

पृष्ठभूमि

कैसे हुई थी BCB और BCCI के बीच विवाद की शुरुआत? 

बांग्लादेश में कई हिंदू लोगों की हत्याएं हुई थी। ऐसे में भारत में कई लोगों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने को लेकर गुस्सा जाहिर किया था। इन घटनाओं के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था। इसके बाद से BCB ने भारत में विश्व कप के मैच खेलने से इनकार कर दिया था। BCB ने कहा कि उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Advertisement