टी-20 विश्व कप जीत के जश्न में भारतीय खिलाड़ी, रोहित और कोहली ने कही ये बातें
टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर वापस वतन लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का जमकर सम्मान और स्वागत किया जा रहा है। पूरी टीम मुंबई में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में 'विजय परेड' करते हुए गई। लाखों की संख्या में 3 किलोमीटर तक फैंस मौजूद थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पुलिस कमिश्नर से बात कर सुरक्षा बढ़वानी पड़ी। इस जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने क्या कहा, आइए जान लेते हैं।
रोहित बोले- ये ट्रॉफी हर भारतीय के लिए
वानखेड़े पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "मेरे लिए हर विश्व कप खास है। 2007 में हमने ही दुनिया को दिखाया था कि कैसे इस विश्व कप को जीतते हैं। 2011 में हम वानखेड़े में जीते, इसलिए वह भी खास रहा। 2013 में भी हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। मुझे इस टीम पर गर्व है। जो खिलाड़ी हैं उनको जब मौका मिला उन्होंने अपने दम पर मैच में हमारे लिए वह काम किया। यह विश्व कप हर भारतीय का है।"
फैंस के लिए रोहित ने कही ये बात
रोहित ने आगे कहा, "जैसा हम खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने का जुनून था, वैसा ही जुनून फैंस के मन में था। जो हमने 29 जून को किया, उससे फैंस के चेहरे पर खुशी आई। यह खास टीम है और मुझे गर्व है कि मैंने इस टीम की कप्तानी की। हार्दिक पांड्या ने हमारे लिए शानदार गेंदबाजी की और सूर्यकुमार यादव का वह कैच कमाल का था। वह पल शानदार था। सब कुछ ऊपर वाले ने तय कर रखा था।"
जमकर नाचे सभी खिलाड़ी
कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा, "15 साल के करियर में कभी भी रोहित को इतना इमोशनल होते हुए नहीं देखा। जब रोहित ने मुझे गले लगाया। वह पल मेरे लिए खास था। मैं और रोहित काफी समय से ट्रॉफी जीतने में लगे थे। अब हम जीते हैं जो हमारे लिए खास है। बुमराह सदियों में मिलने वाले गेंदबाज हैं। वह दुनिया के 8वां अजूबा हैं। उसने इस ट्रॉफी जीत में सबसे बड़ा अंतर पैदा किया।"
द्रविड़ ने क्या कहा?
विश्व कप में टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ ने कहा, "मैं वनडे विश्व कप के बाद निराश था। ऐसे में रोहित का फोन आया और उन्होंने कहा कि खुद को आखिरी मौका देते हैं। अगले 6-7 महीने में एक टूर्नामेंट है, उसको साथ करते हैं। मैं उस कॉल के लिए रोहित का आभारी रहूंगा।" बता दें, द्रविड़ का यह भारतीय टीम के साथ अंतिम टूर्नामेंट था। जल्द ही भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा होगी।
बुमराह ने कही ये बात
इस मौके पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि अभी उनका संन्यास लेना बहुत दूर की बात है। अभी तो उनकी शुरुआत हुई है। उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी क्रिकेट मैच के बाद नहीं रोता हूं, लेकिन उस जीत के बाद मैने महसूस किया कि 2-3 बार मेरी आंखों से भी आंसू निकल आए।" बता दें, विश्व कप जीत के बाद रोहित, कोहली और रविन्द्र जडेजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।