टी-20 विश्व कप 2024: आयरलैंड बनाम USA मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 30वें मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम का सामना USA क्रिकेट टीम से होगा। सुपर-8 में पहुंचने के लिए USA को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। USA ने 3 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उन्हें जीत और 1 मुकाबले में उसे हार मिली है। आयरलैंड ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, 1 मैच में टीम को जीत और 1 में हार मिली है। मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
बराबरी का रहा है मुकाबला
आयरलैंड और USA के बीच टी-20 क्रिकेट में सिर्फ 2 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किए हैं। आखिरी बार 2021 में आयरलैंड और USA के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसे आयरलैंड ने 9 रन से जीता था।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है USA की टीम
USA की टीम ने इस विश्व कप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम की गेंदबाजी तो बेहद शानदार रही है। सौरभ नेत्रवलकर और अली खान जैसे गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। आयरलैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी एक बार फिर बेहतर करना चाहेंगे। संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टीम को अगर USA के खिलाफ मुकाबला जीतना है तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा। कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस विश्व कप में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। संभावित एकादश: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
गौस ने पिछले 9 मुकाबले में 29.22 की औसत और 143.71 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। मोनांक के बल्ले से पिछले 7 मैच में 34.29 की औसत और 138.72 की स्ट्राइक रेट से 240 रन निकले हैं। बालबर्नी ने पिछले 10 मुकाबले में 276 रन बनाए हैं। सौरभ ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। अडायर के नाम पिछले 10 मैच में 18 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोर्कन टकर। बल्लेबाज: आरोन जोन्स। ऑलराउंडर्स: कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, मार्क अडायर (कप्तान) और गैरेथ डेलानी। गेंदबाज: क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर (उपकप्तान)। USA और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 14 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।