
टी-20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 31वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से होगा। पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
दक्षिण अफ्रीका इस विश्व कप में अपने सभी 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में पहुंच चुकी है।
नेपाल को पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि, बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ी समस्या रही है।
टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ऐसे में सुपर-8 से पहले नेपाल के खिलाफ उन्हें खुद को साबित करने का मौका है।
संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और ओटनील बार्टमैन।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है नेपाल की टीम
नेपाल का पहले मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। पूरी टीम सिर्फ 106 रन पर ऑलआउट हो गई थी। गेंदबाजों ने थोड़ा दम दिखाया था, लेकिन ज्यादा रन ना होने के कारण टीम को हार मिली थी।
ऐसे में नेपाल नए जोश के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगा।
संभावित एकादश: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा और सागर ढकाल।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
नेपाल के रोहित ने पिछले 10 मुकाबलों में 23 की औसत से 161 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के हेंड्रिक्स ने पिछले 10 मुकाबलों में 141.31 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं।
मार्करम के बल्ले से पिछले 7 मैच में 137.6 की स्ट्राइक रेट से 161 रन निकले हैं।
दीपेंद्र के पिछले 7 मैच में 9 विकेट, वहीं अविनाश के नाम पिछले 6 मैच में 8 विकेट है।
नोर्खिया ने पिछले 5 मैच में 8 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: डेविड मिलर।
ऑलराउंडर्स: एडेम मार्करम, करण केसी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और मार्को येन्सन।
गेंदबाज: केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया (कप्तान) और ओटनील बार्टमैन (उपकप्तान)।
दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 15 जून को किंग्सटाउन के अर्नोस स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।