टी-20 विश्व कप 2024: PVR आईनॉक्स करेंगे भारत के सभी मैचों का लाइव प्रसारण
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है।
स्टेडियम जाकर मैच न देख पाने वाले प्रशंसक मल्टीप्लेक्स चेन PVR आईनॉक्स, मिराज और सिनेपोलिस के सिनेमाघरों में भारत के सभी मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इसकी अनुमति भी ले ली है।
कारण
फिल्मों से बिजनेस न होने से उठाया कदम
PVR आइनॉक्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नितिन सूद ने कहा, "हमारा ध्यान विश्व कप मैचों के जरिए प्रासंगिक बने रहने पर है। टी-20 क्रिकेट (जो भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय क्रिकेट का संक्षिप्त रूप है) के मैचों में सिनेमाघरों में पिछले अक्टूबर में आयोजित वनडे विश्व कप 2023 के मैचों की तुलना में अधिक भीड़ आने की उम्मीद है।"
बता दें, इन दिनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और सिनेमाघर दर्शकों को तरस रहे हैं।
शेड्यूल
कब-कब होंगे भारत के मैच
ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।
तीसरा मैच मेजबान USA से 12 जून को और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।