टी-20 विश्व कप 2024: न्यूजीलैंड बनाम युगांडा मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और युगांडा क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं। पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। कीवी टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और उन्हें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली है। युगांडा को 1 मुकाबले में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड की टीम
टी-20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड युगांडा के खिलाफ अपनी पहली जीत तलाश करना चाहेगी। टीम के कप्तान केन विलियमसन अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी। अनुभवी डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल भी खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है युगांडा की टीम
इस विश्व कप युगांडा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी दोनों ने काफी निराश किया है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत के लिए भी ब्रायन मसाबा की टीम को संघर्ष करना पड़ा था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा। संभावित एकादश: रोजर मुकासा, साइमन सेसाजी (विकेटकीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), कॉसमास क्येवुता और फ्रैंक न्सुबुगा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
चैपमैन ने पिछले 9 मुकाबलों में 142.73 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं। फिलिप्स के बल्ले से पिछले 5 मैच में 53 की औसत और 132.5 की स्ट्राइक रेट से 159 रन निकले हैं। युगांडा के सलामी बल्लेबाज मुकासा ने पिछले 10 मैच में 269 रन बनाए हैं। फर्ग्यूसन ने पिछले 4 मैच में 8 विकेट झटके हैं। सेंटनर के नाम पिछले 5 मैच में 6 विकेट है। रामजानी ने पिछले 10 मुकाबलों में 18 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और फिन एलन। बल्लेबाज: केन विलियमसन, डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र। ऑलराउंडर्स: मिचेल सेंटनर, अल्पेश रामजानी और ब्रायन मसाबा। गेंदबाज: टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट (कप्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन (उपकप्तान)। न्यूजीलैंड और युगांडा के बीच होने वाला यह मैच 15 जून को त्रिनिदाद और तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।