Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर अपनी सुपर-8 की उम्मीदों को जीवित रखा
हैरी ब्रूक ने खेली नाबाद 47 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024: इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर अपनी सुपर-8 की उम्मीदों को जीवित रखा

Jun 16, 2024
03:27 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 34वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नामीबिया क्रिकेट टीम को 41 रन से हराते हुए अपनी सुपर-8 की उम्मीदों को जीवित रखा है। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने 10 ओवर में 122/5 का स्कोर बनाया। डक वर्थ लुईस (DLS) की बदौलत नामीबिया को जीत के लिए 10 ओवर में 126 रन का लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। आइए इस मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

इंग्लैंड ने इस तरह दर्ज की जीत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (0) और फिल सॉल्ट (11) के रूप में सलामी बल्लेबाज सस्ते में सिमट गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (31), हैरी ब्रूक (47*) और मोईन अली (16) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लियाम लिविंगस्टोन ने 4 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड विसे (27) और माइकल वैन लिंगेन (33) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 84/3 का स्कोर ही बना सकी।

ब्रूक 

ब्रूक ने खेली उम्दा पारी 

इंग्लैंड ने जब 13 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए। इस युवा बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की। ब्रूक ने मोईन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन भी जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक 20 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे।

गेंदबाजी 

डेविड विसे ने की किफायती गेंदबाजी 

नामीबिया की ओर से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे डेविड विसे ने किफायती गेंदबाजी की। इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और सॉल्ट का विकेट चटकाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने अपने 2 ओवर में 31 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। स्पिन गेंदबाज बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने 2 ओवर में 12 की इकॉनमी रेट से 24 रन दिए। उन्होंने बेयरस्टो के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया।

अंक तालिका

इंग्लैंड ने बढ़ाया सुपर-8 की ओर कदम 

इंग्लैंड ने अब ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 2 में उन्हें जीत मिली है और 1 में हार का सामना किया है। इसके अलावा 1 मैच बारिश के चलते रद्द भी हुआ है। इंग्लैंड अब 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया 6 अंको के साथ पहले और स्कॉटलैंड 5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच अभी 1 ग्रुप मैच खेला जाना बाकी है।