टी-20 विश्व कप 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ओमान को हराते हुए अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 19.4 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। जवाब में नामीबिया भी 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई। इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में नामीबिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
नामीबिया ने ऐसे दर्ज की जीत
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम खालिद काली (35) और जीशान मकसूद (22) की पारियों की मदद से 19.4 ओवर में 109 पर ऑलआउट हो गई। नामीबिया से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में नामीबिया जान फ्राइलिन्क (45) और निकोलास डेविन (24) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने मैच अपने नाम कर लिया।
ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 रन का स्कोर खड़ा किया। डेविड विसे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए। इसी तरह कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 2 गेंदों में 2 चौकों की मदद 8 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 1 विकेट खोकर केवल 10 रन ही बना पाई और रोमांचक मुकबाले को हार गई।
बेहद खराब रही ओमान की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर ही 3 अहम झटके लग गए। उसके बाद जीशान और खालिद ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 27 रन के कुल स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.4 ओवर में केवल 109 पर सिमट गई। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
रुबेन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
नामीबिया के लिए तेज गेंदबाज रुबेन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कश्यप प्रजापति (0) को आउट कर अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने नसीम खशी (6), आकिब इलियास (0) और कलीमुल्लाह (2) को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 21 रन खर्च किए। यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। वह अब तक 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.14 की औसत और 7.39 की इकॉनमी से 29 विकेट चटका चुके हैं।
डेविड विसे ने भी चटकाए 3 विकेट
नामीबिया के लिए रुबेन के अलावा अन्य तेज गेंदबाज डेविड विसे ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 3.4 ओवर में 28 रन खर्च कर खालिद (34), मेहरान खान (7) और शकील अहमद (11) को अपना शिकार बनाया।