टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 18वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने युगांडा क्रिकेट टीम को 134 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और युगांडा को अपने पहले मैच में ही हार झेलनी पड़ी है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में युगांडा की टीम 39 रन ही बना सकी।
मैच का लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसका फैसला सही साबित हुआ और पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग (13) और जॉनसन चार्ल्स (44) ने 41 रन की अहम साझेदारी निभा दी। इसके बाद निकोलस पूरन (22), रोवमैन पॉवेल (23), शेरफेन रदरफोर्ड (22) और आंद्रे रसेल (30) ने टीम के स्कोर को 173/5 तक पहुंचा दिया। जवाब में युगांडा टीम 12 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज से अकील होसेन ने 5 विकेट चटकाए।
बेहद खराब रही युगांडा की बल्लेबाजी
मैच में युगांडा की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। वह 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में आ गई और शुरुआत से उसका विकेट पतन शुरू हो गया। टीम के 10 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम की ओर से जुमा मियागी ने सर्वाधिक नाबाद 13 रन बनाए। इसके अलावा 2 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। पावरप्ले तक ही टीम के 19 पर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
होसेन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज होसेन ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टी-20 विश्व कप करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने मैच में रोजर मुकास (0), अल्पेश रमजानी (5), केनेथ वैसवा (1), रियाजत अली शाह (3) और दिनेश नकरानी (0) को एक के बाद एक अपना शिकार बनाया। होसेन ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 11 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
युगांडा ने की टी-20 विश्व कप इतिहास के सबसे कम स्कोर की बराबरी
इस हार के साथ ही युगांडा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। युगांडा की ओर से बनाया गया 39 रन का स्कोर टी-20 विश्व कप इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। उसने इस मामले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम की बराबरी कर ली है। वह टी-20 विश्व कप 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन पर ढेर हो गई थी। इस सूची में नीदरलैंड (44 बनाम श्रीलंका, 2021) तीसरे, वेस्टइंडीज (55 बनाम इंग्लैंड, 2021) चौथे नंबर पर है।
वेस्टइंडीज ने दर्ज की टी-20 विश्व कप इतिहास की दूसरी बड़ी जीत
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उसकी 134 रन की यह जीत टी-20 विश्व कप इतिहास की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है, जिसने 2007 में केन्या के खिलाफ 172 रन से जीत दर्ज की थी। इस सूची में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (130 बनाम स्कॉटलैंड, 2021) और दक्षिण अफ्रीका (130 बनाम स्कॉटलैंड, 2009) तीसरे नंबर पर हैं।