टी-20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका के कौन से पक्ष रहे मजबूत और कहां पड़े कमजोर?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम खिताब जीतने से चूक गई।
खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 169/8 का स्कोर ही बना सकी।
दूसरी ओर यह भारतीय टीम का दूसरा टी-20 खिताब रहा।
इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष पर एक नजर डालते हैं।
चौकर्स
पहली बार फाइनल में किया प्रवेश
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में इस टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया था।
इससे पहले प्रोटियाज टीम ने 2009 और 2014 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सकी थी।
दिलचस्प रूप से वनडे विश्व कप में टीम अब तक 5 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन कभी फाइनल में नहीं पहुंची है।
मार्करम
कप्तानी के दबाव के बीच बल्लेबाजी में बिखरे मार्करम
भले ही एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन वह अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15.37 की औसत और 100.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 123 रन बनाए।
इस बीच 46 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा, जो उन्होंने अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते वह सिर्फ 4 बनाकर ही आउट हुए।
नोर्खिया
एनरिक नोर्खिया ने सिद्ध की अपनी उपयोगिता
अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए मशहूर एनरिक नोर्खिया ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की।
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 9 पारियों में 13.40 की औसत और 5.74 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने फाइनल मुकाबले में 26 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।
उनके बाद दक्षिण अफ्रीका से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे। उन्होंने 15.00 की औसत से 13 विकेट चटकाए।
हेंड्रिक्स
मौकों का फायदा नहीं उठा सके रीजा हेंड्रिक्स
दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले रीजा हेंड्रिक्स को सभी 9 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने निराश किया।
इस सलामी बल्लेबाज ने 9 पारियों में 14.12 की औसत और 87.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 113 रन बनाए। इस बीच 43 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा और वह 2 पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके।
फाइनल मुकाबले में हेंड्रिक्स सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।