टी-20 विश्व कप 2024: जोस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ बनाए नाबाद 83* रन, जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 49वें मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अमेरिका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया। इस जोरदार जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 116 रन के लक्ष्य को जोस बटलर की नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत हासिल किया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बटलर ने खेली तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 24वां अर्धशतक रहा। जोरदार लय में नजर आ रहे बटलर ने विपक्षी स्पिनर हरमीत सिंह के ओवर में 5 छक्के भी लगाए। उन्होंने हर विपक्षी गेंदबाजों की ठीक-ठाक पिटाई की। वह 38 गेंदों पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए।
बतौर कप्तान तीसरा सर्वोच्च स्कोर
बटलर टी-20 विश्व कप की किसी एक पारी में कप्तान के तौर पर 80+ स्कोर बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में वे सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (98) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (85) से पीछे हैं। कप्तान के रूप में बटलर के नाम अब टी-20 विश्व कप में 13 मैचों में 416 रन हैं। ये रन उन्होंने 150.72 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
मौजूदा संस्करण में कैसा रहा बटलर का प्रदर्शन?
बटलर का यह मौजूदा संस्करण में पहला अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 47.75 की औसत और 159.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 191 रन बनाए हैं। बटलर ने टी-20 विश्व कप में 34 मैच की 33 पारियों में 43.04 की औसत से 990 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 147.10 की रही है। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन रहा है।
शानदार रहा है बटलर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
2017 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले बटलर ने अब तक अपने करियर में 123 मैच खेले हैं। इसकी 113 पारियों में उन्होंने 36.01 की औसत और 146.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,241 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 101* रनों का है। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से 3,000 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत
अमेरिका से स्टीवन टेलर (12) और एंड्रीस गौस (8) के सस्ते में आउट होने के बाद नितीश कुमार ने 30 रन बनाए। उनके अलावा कोरे एंडरसन ने 29 रन की पारी खेली। इंग्लैंड से क्रिस जॉर्डन ने हेट्रिक लेते हुए विपक्षी टीम को 18.5 ओवर में 115 रन पर समेट दिया। जवाब में इंग्लैंड ने बटलर और फिल सॉल्ट की बदौलत 10वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। सॉल्ट 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।