Page Loader
भारत बनाम कनाडा: गीले मैदान के चलते रद्द हुआ मैच, सुपर-8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत
भारत बनाम कनाडा मुकाबला गीले मैदान के कारण रद्द हुआ (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम कनाडा: गीले मैदान के चलते रद्द हुआ मैच, सुपर-8 में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

Jun 15, 2024
09:18 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 33वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना कनाडा से होना था, लेकिन गीले मैदान के कारण इसे रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 दे दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने गुप-A में शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण समाप्त किया है। भारत का अब सुपर-8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। बता दें की फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से तूफान और तेज बारिश का दौर जारी है।

हालात

बिना टॉस के रद्द हुआ मैच

इस मैच पर शुरुआत से मौसम का खतरा मंडरा रहा था। वहां पिछले चार से दिन से हो रही बारिश के बाद मैदान पूरी तरह से गीला हो गया था। यही कारण रहा की निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो सका। इसके बाद अम्पायर्स और मैच रैफरी ने रात 9 बजे तक 2 बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन मैदान की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। ऐसे में अंपायर्स और मैच रैफरी ने मैच रद्द कर दिया।

उपलब्धि

भारत ने शीर्ष स्थान के साथ समाप्त किया ग्रुप चरण

मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम 4 मैचों में 3 जीत और 7 अंकों (+1.137) के साथ पहले स्थान पर रही है। इसी तरह USA क्रिकेट टीम 4 मैचों में 2 जीत और 5 अंकों (+0.127) के साथ दूसरे पायदान पर रही है। फिलहाल कनाडा टीम कनाडा टीम 4 मैचों में 1 जीत, 2 हार और 3 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, लेकिन पाकिस्तान और आयरलैंड का एक-एक मैच बाकी होने से इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है।

मुकाबला

भारत का सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगा पहला मुकाबला

भारत के ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण अब उसका सुपर-8 का पहला मुकाबला 20 जून को ग्रुप-C में शीर्ष पर रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। इसी तरह भारत का दूसरा मुकाबला 22 जून को ग्रुप-D की दूसरे नंबर की टीम से होगा। इसके अलावा भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। इस तरह से भारत के सुपर-8 चरण की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।

सफर

ग्रुप चरण में कैसा रहा भारत का सफर?

भारत का ग्रुप चारण का सफर शानदार रहा। न्यूयॉर्क में खेले गए पहले तीनों मैचों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा, लेकिन उसके बाद भी भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। उसने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उसने 119 रन का बचाव किया और 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। USA के खिलाफ तीसरे मैच में उसे 7 विकेट से जीत मिली थी।