टी-20 विश्व कप 2024: हेनरिक क्लासेन ने खेली 52 रन की तूफानी पारी, जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (52) पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां और टी-20 विश्व कप का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 23 गेंदों में पूरा किया। हालांकि, उनकी पारी के बावजूद भी प्रोटियाज टीम अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही क्लासेन की पारी और साझेदारी?
177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम को 70 रन के स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स (31) के रूप में तीसरा झटका लगा था। इसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे क्लासेन ने पहली गेंद से तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (39) के साथ 30 और डेविड मिलर के साथ 45 रन की साझेदारी निभाई। क्लासेन अपनी पारी में 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है क्लासेन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
क्लासेन ने साल 2018 में भारतीय टीम के खिलाफ ही अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 52 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 47 पारियों में 24 की औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट से 912 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 81 रन का रहा है। इसी तरह वह टी-20 विश्व कप के 13 मैचों में 29.87 की औसत से 239 रन बना चुके हैं।