Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: हार्दिक पांड्या ने जड़ा बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
हार्दिक पांड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024: हार्दिक पांड्या ने जड़ा बांग्लादेश के खिलाफ पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jun 22, 2024
10:56 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 47वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (50*) पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा और बांग्लादेश टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 27 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम मैच में 5 विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही पांड्या की पारी और साझेदारी?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 108 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा था। उसके बाद पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने आते ही तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने शिवम दुबे (34) के साथ 54 रन की अहम अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। पांड्या 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

करियर

कैसा रहा है पाड्या का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 97 मैच की 74 पारियों में 26.13 की औसत और 139.92 की स्ट्राइक रेट से 1,437 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन का रहा है। इसी तरह वह 86 पारियों में 25.35 की औसत और 8.08 की इकॉनमी से 81 विकेट भी चटका चुके हैं।