Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने चटकाए 3 विकेट

टी-20 विश्व कप 2024: हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

Jun 05, 2024
09:32 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 8वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनका आयरलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही आयरलैंड को लगातार झटके लगे और पूरी टीम 100 रन का स्कोर भी खड़ा नहीं कर पाई। आइए पांड्या की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही पांड्या की गेंदबाजी?

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम को पांड्या ने 28 रन के कुल स्कोर पर लोर्कन टकर (10) के रूप में तीसरा झटका दिया और अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद भी पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने कर्टिस कैम्फर (12) और मार्क अडायर (3) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। इससे टीम बैकफुट पर चली गई। पांड्या ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 27 रन खर्च किए।

करियर

कैसा रहा है पांड्या का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 93 मैच की 82 पारियों में 26.01 की औसत और 8.17 की इकॉनमी से 76 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 विकेट का रहा है। इसी तरह बल्लेबाजी में वह 71 पारियों में 25.43 की औसत और 139.83 की स्ट्राइक रेट से 1,348 रन बना चुके हैं। वह 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।