टी-20 विश्व कप 2024: इंग्लैंड ने सुपर-8 में वेस्टइंडीज को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2024 के 42वें मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। यह सुपर-8 के ग्रुप-2 का दूसरा मुकाबला था। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने USA को 18 रन हराया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत मिली और उनको पहला झटका 94 रन के स्कोर पर लगा। वेस्टइंडीज ने छोटी-छोटी पारियों की मदद से 180 रन तक पहुंचे। जॉनसन चार्ल्स (38) ने सबसे बड़ी पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड के लिए फिलिप सॉल्ट (87*) और जॉनी बेयरस्टो (48*) ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज 8 मैचों के बाद कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हारी है।
मोईन अली ने पूरे किए 50 विकेट
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने चार्ल्स को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट के साथ 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। मोईन ने अब तक 1,212 रन बनाए हैं।
निकोलस पूरन ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी बने
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 32 गेंद का सामना किया और 36 रन बनाकर आउट हुए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद उनका दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। वह टी-20 विश्व कप 2024 में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 40 की औसत और 141.84 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।
सॉल्ट ने जड़ा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट ने 38 गेंद का सामना करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह पहले संभलकर खेले और फिर बाद में बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। सॉल्ट के 3 में से 2 अर्धशतक वेस्टइंडीज के ही खिलाफ आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2 शतक भी जड़े हैं। सॉल्ट ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी स्ट्राइक रेट 185.11 की रही।
बेयरस्टो ने पूरे किए 5,000 टी-20 रन
बेयरस्टो ने मैच में 26 गेंद का सामना किया और 48 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 184.62 की रही। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने अब तक 207 मुकाबले खेले हैं और 30.95 की औसत से 5,014 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 27 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है।