टी-20 विश्व कप 2024: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 45वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से होगा। यह ग्रुप-2 का मैच है। दोनों टीमों ने अब तक सुपर-8 में 1-1 मुकाबले खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका को USA क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत मिली है और इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराया है। ऐसे में एक बेहद रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इंग्लैंड को 12 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने भी 12 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और सिर्फ 2 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है इंग्लैंड की टीम
वेस्टइंडीज के खिलफ मिली शानदार जीत के बाद इंग्लैंड की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में आदिल राशिद, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर से उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: फिलिप सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतस सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
इंग्लैंड की तरह दक्षिण अफ्रीका भी अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडेन मार्करम ने अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर लिया है। गेंदबाजी में एनरिक नोर्किया और केशव महाराज से ज्यादा उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया और तबरेज शम्सी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सॉल्ट ने पिछले 10 मुकाबलों में 67.29 की शानदार औसत और 189.15 की स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए हैं। बटलर के बल्ले से पिछले 10 मैच में 159.13 की स्ट्राइक रेट और 41.38 की औसत से 331 रन निकले हैं। डिकॉक ने पिछले 8 मैच में 147.61 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। राशिद ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट, वहीं नोर्किया के नाम पिछले 7 मुकाबलों में 10 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान), क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: जॉनी बेयरस्टो। ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम और मार्को जेनसन। गेंदबाज: आदिल राशिद, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर और एनरिक नोर्किया (उपकप्तान)। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 21 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।