Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024: नीदरलैंड बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 
4 जून को नेपाल से भिड़ेगी नीदरलैंड की टीम (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

टी-20 विश्व कप 2024: नीदरलैंड बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 

Jun 03, 2024
08:32 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 7वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से 4 जून को होगा। इस मैच के साथ ही दोनों टीमें अपना-अपना अभियान शुरू कर देंगी। एक दशक बाद टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार नेपाल की टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। इससे पहले उसने साल 2014 के संस्करण में भी हिस्सा लिया था। इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमें कुल 12 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 6 में नीदरलैंड को जीत मिली है और 5 में नेपाली टीम ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। आखिरी बार दोनों टीमें फरवरी 2024 में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें डच टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

नेपाल 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है नेपाली टीम 

नेपाल की टीम से कुशल भुरतेल और आसिफ शेख पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल के ऊपर बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में सोमपाल कामी से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करना चाहेंगे। संभावित एकादश: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), संदीप जोरा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा और ललित राजबंशी।

नीदरलैंड 

ऐसी हो सकती है नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन 

नीदरलैंड क्रिकेट टीम उलटफेर के लिए मशहूर है। स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व वाली टीम में लोगान वैन बीक और बास डी लीडे जैसे उपयोगी ऑलराउंडर है, जिससे टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। नेपाल के खिलाफ डच टीम हावी होने का प्रयास करेगी। संभावित एकादश: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेस्ली बर्रेसी, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरन और विवियन किंगमा।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज लेविट ने इस साल 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.62 की औसत और 156.50 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। डी लीडे ने पिछले टी-20 विश्व कप संस्करण में 13 विकेट चटकाए थे। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। नेपाली कप्तान पौडेल ने इस साल में 14 पारियों में 121.85 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: आसिफ शेख और स्कॉट एडवर्ड्स। बल्लेबाज: रोहित पौडेल, मैक्स ओडॉड (कप्तान) और कुशल भुरतेल ऑलराउंडर्स: लोगान वैन बीक (उपकप्तान), बास डी लीडे और दीपेंद्र सिंह ऐरी। गेंदबाज: पॉल वैन मीकेरन, विवियन किंगमा और सोमपाल कामी। नीदरलैंड और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 4 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।