टी-20 विश्व कप 2024: पाकिस्तान बनाम कनाडा मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना कनाडा क्रिकेट टीम से 11 जून को नसाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान को अपने शुरुआती 2 मैचों में हार मिली है और अब बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। सुपर-8 की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को जीत बेहद जरूरी है। इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध 6 रन से शिकस्त मिली थी। उस मैच में पाकिस्तानी टीम जीत के लिए मिले सिर्फ 120 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी। अब जीत के लिए महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर।
ऐसी हो सकती है कनाडा की टीम
कनाडा की टीम ने अपने पिछले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त दी है। उस मैच में आरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल सस्ते में आउट हुए थे। इस सलामी जोड़ी के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ आयरिश टीम पलटवार करने का प्रयास करेगी। संभावित एकादश: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी और जेरेमी गॉर्डन।
पाकिस्तान ने जीता है इकलौता मैच
अब तक दोनों टीमें सिर्फ 1 टी-20 मैच में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 35 रन से जीत दर्ज की थी। 2008 में खेले गए उस मैच में सलमान बट्ट ने 74 रन की पारी खेली थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
टी-20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में कनाडा के किरटन ने 151.51 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। उनके पिछले 2 मैचों में स्कोर 51 और 49 रन थे। कनाडा के तेज गेंदबाज गॉर्डन ने अपने पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ ने अपने पिछले मैच में भारत के विरुद्ध उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: श्रेयस मोव्वा और मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)। बल्लेबाज: निकोलस किरटन, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान और दिलप्रीत बाजवा। ऑलराउंडर्स: शादाब खान और इफ्तिखार अहमद। गेंदबाज: नसीम साह, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी। पाकिस्तान और कनाडा के बीच होने वाला यह मैच 11 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।