टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से 18 जून को होगा। दोनों टीमें अपने-अपने तीनों मैचों को जीतते हुए सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होगा। सेंट लुसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कैरेबियाई टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
टक्कर का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। टी-20 प्रारूप में ये दोनों टीमें 7 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 4 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 3 मुकाबले अफगानिस्तान ने अपने नाम किए हैं। दिलचस्प रूप से पिछली 3 भिड़ंत में से 2 में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार 2019 में अफगान टीम ने 29 रन से जीत हासिल की थी।
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। उस मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 149/9 का स्कोर बनाया था और कसी हुई गेंदबाजी के सामने कीवी टीम को 136/9 पर रोक दिया था। वेस्टइंडीज की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानी टीम
अफगानिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को हराया था। उस मैच में अफगान गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते विपक्षी टीम सिर्फ 95 रन पर सिमट गई थी। एक बार फिर टीम के गेंदबाजों पर दारोमदार होगा। बेहद संतुलित नजर आ रही अफगानी टीम वेस्टइंडीज के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा संस्करण में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी अब तक 3 मैचों में 3.70 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट ले चुके हैं। वह फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अल्जारी ने 3 मैचों में 5.36 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 3 पारियों में 55.66 की औसत और 154.62 की स्ट्राइक रेट से 167 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान),जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब और ब्रेंडन किंग। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और मोहम्मद नबी। गेंदबाज: राशिद खान (कप्तान), अकील होसेन और फजलहक फारूकी। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 18 जून को सेंट लुसिया के डेरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।