टी-20 विश्व कप 2024: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 15वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 8 जून को होगा।
इस संस्करण में श्रीलंका को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। वह अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
वहीं बांग्लादेशी टीम जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई है, जिसमें श्रीलंका ने 11 जीत दर्ज की है और 5 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं।
पिछले 5 आपसी मुकाबलों में से 4 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।
आखिरी बार मार्च 2024 में दोनों टीमें आमने-सामने थी, जिसमें श्रीलंका ने 28 रन से मैच जीता था।
श्रीलंका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 77 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में सिर्फ 3 श्रीलंकाई बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे और बाकी ने निराश किया था।
ऐसे में श्रीलंका अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), महेश तीक्षणा, मथीश पथिराना और नुवान तुषारा।
बांग्लादेश
ऐसी हो सकती है बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेशी टीम ने हाल ही में अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में शिकस्त झेली थी।
अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर बांग्लादेशी टीम अपने खेल के स्तर पर सुधार करना चाहेगी।
अनुभवी शाकिब अल हसन अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
शाकिब ने टी-20 विश्व कप के 36 मैचों में 23.93 की औसत और 122.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 742 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 47 विकेट झटके हैं। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट वाले खिलाड़ी हैं।
श्रीलंकाई कप्तान हसरंगा ने इस टूर्नामेंट में 17 मैचों में 11.42 की औसत और 5.86 की इकॉनमी रेट के साथ 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी-20 विश्व कप में मुस्तफिजुर के नाम 20 विकेट हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और लिटन दास।
बल्लेबाज: चरित असलंका, पथुम निसानका और तौहीद हृदॉय।
ऑलराउंडर्स: दासुन शनाका, वनिंदू हसरंगा (कप्तान) और शाकिब अल हसन (उपकप्तान)।
गेंदबाज: महेश तीक्षणा, मथीश पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 8 जून को डलास ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।