
टी-20 विश्व कप 2024: ओमान बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 20वें मैच में ओमान क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से 9 जून को होगा।
स्कॉटलैंड ने अब तक 1 मैच जीता है और 1 में ही हार झेली है, जबकि ओमान को अपने दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
ग्रुप-B में मौजूद ओमान अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
ओमान के खिलाफ अजेय रही है स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम अब तक ओमान के खिलाफ अजेय रही है। अब तक दोनों टीमें कुल 4 टी-20 में आमने-सामने हुई हैं और सभी में स्कॉटलैंड ने जीत दर्ज की है।
आखिरी बार दोनों टीमें 2021 के टी-20 विश्व कप में आपस में भिड़ी थी, जिसमें स्कॉटलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
उस मैच में जीत के लिए मिले 123 रन के लक्ष्य को स्कॉटिश टीम ने आसानी से हासिल किया था।
ओमान
अपनी पहली जीत की तलाश में होगी ओमान की टीम
ओमान को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
उस मैच में जीत के लिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 125/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
ओमान की टीम पलटवार करना चाहेगी।
संभावित एकादश: कश्यप प्रजापति, प्रतीक आठवले (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।
स्कॉटलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकती है स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड ने अपने पिछले मैच में नामीबिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में कप्तान रिची बेरिंगटन ने 35 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाजी में ब्रैड व्हील ने 3 विकेट चटकाए थे। स्कॉटिश टीम अपने इन प्रमुख खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील और ब्रैडली करी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मुन्से ने इस साल 7 पारियों में 42.33 की औसत और 138.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 254 रन बनाए हैं।
स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जोन्स ने मौजूदा संस्करण में 2 पारियों में 142.00 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए हैं।
मकसूद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ओमान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 67 मैचों में 121.02 की स्ट्राइक रेट से 1,318 रन बनाए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस और प्रतीक आठवले।
बल्लेबाज: रिची बेरिंगटन (कप्तान), ब्रैंडन मैकमुलेन, कश्यप प्रजापति और जॉर्ज मुन्से (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: माइकल लीस्क और जीशान मकसूद।
गेंदबाज: बिलाल खान, मार्क वॉट और ब्रैड व्हील।
स्कॉटलैंड और ओमान के बीच होने वाला यह मैच 9 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।