टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना ओमान क्रिकेट टीम से 6 जून को होगा।
मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं ओमान की टीम अपने पहले मैच में नामीबिया के खिलाफ हार चुकी है।
यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया और ओमान किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगी।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हेड ने पिछले कुछ महीनों में टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी में कंगारू टीम से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी एक साथ नजर आ सकती है।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
ओमान
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ओमान की टीम
ओमान को नामीबिया के विरुद्ध सुपर ओवर के जरिए हार मिली थी। उस मैच में कश्यप प्रजापति और नसीम खुशी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
ओमान की टीम अपने इस सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। पिछले मैच में उम्दा गेंदबाजी करने वाले मेहरान खान पर भी नजरें रहेंगी।
संभावित एकादश: कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
वार्नर ने टी-20 विश्व कप में कुल 34 मैचों में 133.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 806 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने इस साल 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.00 की औसत और 155.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 160 रन अपने नाम किए हैं।
ओमान के मेहरान ने अपने पिछले मैच में 7 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: नसीम खुशी और जोस इंग्लिस।
बल्लेबाज: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड (उपकप्तान), डेविड वार्नर (कप्तान) और कश्यप प्रजापति।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: बिलाल खान, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच होने वाला यह मैच 6 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।