
टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 36 रन से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।
बारबाडोस में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 201/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में इंग्लिश टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 165/6 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड (34) और डेविड वार्नर (39) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद मिचेल मार्श (35), ग्लेन मैक्सवेल (28) और मार्कस स्टोइनिस (30) ने अच्छी पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 200 के पार स्कोर बनाया।
जवाब में इंग्लैंड से फिल सॉल्ट (37) और जोस बटलर (42) ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
जॉर्डन
जॉर्डन ने पूरे किए अपने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
जॉर्डन ने अपने 4 ओवर में 44 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
जॉर्डन के अब 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8.77 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट हो गए हैं।
आदिल राशिद इंग्लैंड के एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 से अधिक विकेट लिए हैं। बता दें कि इस लेग स्पिनर ने 25.37 की औसत से 111 विकेट लिए हैं।
जैम्पा
एडम जैम्पा ने की उम्दा गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने अपने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। यह टी-20 विश्व कप में उनका 12वां ऐसा मैच है, जिसमें जैम्पा ने कम से कम 1 विकेट लिया है।
उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्खिया (2021-24) की बराबरी की है।
इस मामले में नोर्खिया और जैम्पा से आगे सिर्फ ग्रीम स्वान हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के लगातार 15 मैचों में (2009-12) विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बनी है, जिसने इस संस्करण में 200 रन का आंकड़ा पार किया है।
इससे पहले मौजूदा संस्करण में सर्वोच्च स्कोर मेजबान अमेरिका (197/3 बनाम कनाडा) के नाम पर था।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में कई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सका।
यह अब टी-20 विश्व कप के इतिहास में बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक लगाई गई पारी का सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
अंक तालिका
ग्रुप-B में शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के अब 4 अंक हो गए हैं। मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ये टीम ग्रुप-B में अब शीर्ष पर पहुंच गई है।
दूसरे स्थान पर 3 अंको के साथ स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम है। इस ग्रुप में तीसरे पायदान पर नामीबिया क्रिकेट टीम है, जिसने 1 मैच जीता है।
आज हार झेलने वाली इंग्लिश टीम 1 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
अपने दोनों मैच हार चुकी ओमान क्रिकेट टीम आखिरी 5वें स्थान पर है।