
टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में बांग्लादेश को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 28 रन से हरा दिया। इस विश्व कप में कंगारू टीम की लगातार 5वीं जीत है।
बांग्लादेश सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला हार गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 140/8 का स्कोर बनाया था।
जवाब में 11.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100/2 था, तभी बारिश आई और उसके बाद खेल नहीं हो पाया।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और बांग्लादेश के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
सबसे ज्यादा रन तौहीद हृदोय (40) के बल्ले से आए।
कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए इस विश्व कप की पहली हैट्रिक ली।
लक्ष्य हासिल उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर (53*) और ट्रेविस हेड (31) ने धमाकेदार पारी खेली।
ज्यादा
मिचेल स्टार्क के नाम आया ये बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन देकर 1 विकेट लिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वह टी-20 और वनडे विश्व कप को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने लसिथ मलिंगा (94) का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्टार्क के दोनों टूर्नामेंट को मिलाकर 95 विकेट हो गए हैं। तीसरे स्थान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शाकिब अल हसन (92) हैं।
पहली
कमिंस ने ली टी-20 विश्व कप 2024 की पहली हैट्रिक
कमिंस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके और उनकी इकॉनमी 7.20 की रही। उन्होंने मुकाबले के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर महमुदुल्लाह को 2 रन बनाने के बाद पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने महेदी हसन को खाता खोले बिना आउट किया।
पारी का आखिरी ओवर कमिंस करने आए और पहली गेंद पर ही उन्होंने तौहीद हृदोय को पवेलियन भेजकर टी-20 विश्व कप 2024 की पहली हैट्रिक पूरी की।
विश्व कप
टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
टी-20 विश्व कप में कमिंस से पहले 6 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। ये गेंदबाज ब्रेट ली (2007, बनाम बांग्लादेश), कर्टिस कैम्फर (2021, बनाम नीदरलैंड), वनिंदु हसरंगा (2021, बनाम दक्षिण अफ्रीका), कगिसो रबाडा (2021, बनाम इंग्लैंड), कार्तिक मयप्पन (2022, बनाम UAE) और जोशुआ लिटिल (2022, बनाम न्यूजीलैंड) हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज हैं।
पहले ली 2 बार (2003 वनडे और 2007 टी-20 विश्व कप) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
अर्धशतक
वार्नर की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने मैच में 35 गेंद का सामना किया और नाबाद 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 151.43 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां और इस विश्व कप में उनका यह पहला अर्धशतक है।
टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अब तक 39 मुकाबले खेले हैं और 8 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है।
गेंदबाजी
कमाल की रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्टार्क और कमिंस के अलावा स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 6 की रही।
मार्कस स्टोइनिस ने 2 ओवर में 24 रन दिए और 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
ग्लेन मैक्सवेल ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 25 रन दिए।