टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 29वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैच में उन्होंने जीत दर्ज की है। ऐसे में वह पापुआ न्यू गिनी को हराकर सुपर-8 में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। दूसरी तरफ पापुआ न्यू गिनी ने अपने दोनों मुकाबले हारे हैं। मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
दोनों टीमों के बीच हुआ है सिर्फ 1 मुकाबला
अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुआ है। इस मैच को अफगानिस्तान ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। यह मुकाबला साल 2015 में खेला गया था। उसके बाद दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया था, ऐसे में उनके हौसले बहुत बुलंद हैं। टीम के गेंदबाज फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान कमाल के फॉर्म में हैं। ऐसे में उनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी में अफगानिस्तान को थोड़ा और बेहतर करना होगा। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम के लिए यह विश्व कप कुछ खास नहीं गया है। उन्हें पहले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मुकाबला भी हारती है तो वह इस विश्व कप से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टीम पूरी जान लगाकर खेलना चाहेगी। संभावित एकादश: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, किप्लिन डोरिगा (विकेटकीपर), चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, चाड सोपर और जॉन कारिको।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
इब्राहिम ने पिछले 10 मैच में 43.38 की औसत और 122.61 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं। गुरबाज ने पिछले 10 मैच में 32.5 की औसत और 153.3 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। बाऊ ने पिछले 10 मैच में 31.25 की औसत और 121.35 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं। फारूकी ने पिछले 8 मैच में 16 विकेट झटके हैं। राशिद के नाम पिछले 5 मैच में 14 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान)। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी, सेसे बाऊ, असद वाला और अजमतुल्लाह उमरजई। गेंदबाज: एली नाओ, चाड सोपर, राशिद खान (उपकप्तान), नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी। अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होने वाला यह मैच 14 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।