महिला टी-20 विश्व कप: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इस समय खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप के 14वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम से 18 फरवरी को होना है। इन दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, ऐसे में अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-B में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
पिछले मैच में स्मृति मंधाना ने उंगली की चोट के बाद वापसी की थी और सिर्फ 10 रन बनाए थे। उनसे भारतीय टीम अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है और बिना बदलाव के नजर आ सकती है। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है इंग्लिश टीम
आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में डेनिएल व्याट और सोफिया डंकले की सलामी जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इंग्लिश टीम इस जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन पर सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। संभावित एकादश: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, कैथरीन साइवर ब्रंट, सारा ग्लेन और लॉरेन बेल।
इंग्लैंड के खिलाफ खराब रहा है भारत का प्रदर्शन
दोनों देशों के बीच अब तक 26 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें से सात में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं 19 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं। महिला टी-20 विश्व कप में अब तक भारतीय टीम ने इग्लैंड के खिलाफ कोई मैच नहीं जीता है। अब तक खले गए सभी पांच मैच में इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल की है। इस बार भारतीय टीम हरमनप्रीत की अगुवाई में इतिहास बदलना चाहेगी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हरमनप्रीत ने अब तक 148 मैचों में 28.19 की औसत से 2,989 रन बना लिए हैं। वह 3,000 रन के आंकड़े को छूने वाली भारत की पहली बल्लेबाज बन सकती है। मंधाना ने 113 मैचों में 2,661 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में डिएंड्रा डोटिन (2,697) को पीछे छोड़ सकती हैं। नताली साइवर ने विश्व कप में उन्होंने 460 रन बनाए हैं और वह अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष और एमी जोन्स। बल्लेबाज: सोफिया डंकले, शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा (उपकप्तान) और नेट साइवर गेंदबाज: रेणुका ठाकुर, शिखा पांडेय और सोफी एक्लेस्टोन। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 18 फरवरी को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।