महिला टी-20 विश्व कप: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बीते सोमवार को महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) की मदद से 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जहां उनका सामना गत विजेता ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से होना तय है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
इस विश्व कप में अब तक हरमनप्रीत कौर और शफाली वर्मा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकी हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से भारतीय टीम को अच्छी पारी की उम्मीद होगी। आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 87 रन की पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना अगले अहम मुकाबले में भी बड़ी पारी खेलना चाहेगी। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक अपने चारों मैच में जीत दर्ज की है। मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है। एलिसा हीली से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी, जिन्होंने अपने 3 मैचों में से 2 में अर्धशतक लगाए हैं। संभावित एकादश: एलिसा हीली, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
आपसी मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 मौकों पर हराया है और 7 बार हार झेली है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 में जीत दर्ज की है जबकि भारत ने पहले खेलते हुए 2 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 20 दिसंबर 2022 को मुंबई में भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था और जीत दर्ज की थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हीली ने अब तक 139 मैचों में 24.46 की औसत और 127.72 की स्ट्राइक रेट से 2,446 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन का आंकड़ा पार करने वाली सिर्फ दूसरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकती है। रोड्रगेज ने 79 मैचों में 1,661 रन बना लिए हैं। वह पाकिस्तान की निदा डार (1,676) को पीछे छोड़ सकती हैं। दीप्ति शर्मा ने 91 मैचों में 101 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल (102) को पीछे छोड़ सकती हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष और एलिसा हीली। बल्लेबाज: मेग लैनिंग, शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा (उपकप्तान) और एलिसी पेरी। गेंदबाज: रेणुका ठाकुर, शिखा पांडेय और मेगन शुट्ट। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।