Page Loader
टी-20 विश्वकप: सेमीफाइनल की रेस में ग्रुप-1 और 2 से किन टीमों का दावा सबसे मजबूत?
ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्वकप: सेमीफाइनल की रेस में ग्रुप-1 और 2 से किन टीमों का दावा सबसे मजबूत?

Nov 04, 2022
06:27 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आयोजित हो रहा टी-20 विश्व कप 2022 लगभग अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। मजबूत टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ अब भी जारी है। छोटी टीमों के बड़े उलटफेर और बारिश के व्यवधान के चलते सेमीफाइनल की रेस और भी रोचक हो गई है। ग्रुप-1 से अभी तक केवल न्यूजीलैंड टीम ने अंतिम चार में प्रवेश किया है। आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल के लिए किन टीमों का दावा सबसे मजबूत है।

ग्रुप-1

ग्रुप-1 की अंक तालिका पर एक नजर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ग्रुप-1 में तीन जीत और एक हार के साथ सात अंक बटोरकर पहले नंबर पर है। कीवी टीम की नेट रन रेट (NRR) +2.113 ग्रुप में सबसे बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया सात अंकों और -0.173 के NRR के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड पांच अंक और +0.547 NRR के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका टीम चार मैचों में चार अंक और -0.457 के साथ चौथे स्थान पर है। आयरलैंड-अफगानिस्तान पांचवें और छठे स्थान पर है।

ग्रुप-2

ग्रुप-2 की अंक तालिका पर एक नजर

भारतीय टीम ग्रुप-2 में तीन जीत और एक हार के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। भारत की NRR +0.730 है और उसके ग्रुप में सबसे ज्यादा छह अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका पांच अंकों और +1.441 की NRR के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान चार अंक और +1.117, बांग्लादेश चार अंक और -1.276, जिम्बाब्वे तीन अंक और -0.313 तथा नीदरलैंड दो अंकों और -1.233 NRR के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर है।

दावेदारी

सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम बनी न्यूजीलैंड

ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच संघर्ष जारी है। इंग्लैंड को अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, अगर टीम जीत जाती है तो अंतिम चार में पहुंच जाएगी। अगर इंग्लैंड हारती है तो ऑस्ट्रेलिया और उसके बीच NRR के आधार पर फैसला किया जाएगा। श्रीलंका विश्व कप से बाहर हो चुका है इसलिए वह सम्मानजनक विदाई चाहेगा।

उम्मीद

भारत और दक्षिण अफ्रीका की जीत फेर देगी पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी

ग्रुप-1 से अभी तक किसी टीम ने सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई है। भारत अपने अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अगर जिम्बाब्वे, भारत को हरा देता है, तो यह पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए दरवाजे खोल देगा। दक्षिण अफ्रीका जीतती है तो आगे बढ़ जाएगा, हारने पर बाहर हो जाएगा और पाकिस्तान की उम्मीद बढ़ जाएगी। फिलहाल, पाकिस्तान का NRR (+1.117) भारत (+0.730) से बेहतर है।