
टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-1 से किस टीम का दावा सबसे मजबूत?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 के आधे से अधिक मैच खेले जा चुके हैं।
लगातार बारिश और उलटफेर के चलते टीमों के लिए स्थिति असमंजस भरी हो गई है।
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 'नॉकआउट' की तरह माना जा रहा था, लेकिन बारिश के चलते यह मैच भी रद्द करना पड़ा, जिससे नए समीकरण पैदा हो गए हैं।
आइये जानते हैं ग्रुप-1 से कौन-कौनसी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हो सकती हैं।
अंक गणित
ग्रुप-1 की टीमों के बीच अंकों का अंतर काफी कम
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रमशः +4.450 और +0.239 की बेहतर NRR के साथ अच्छी स्थिति में हैं। दोनों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है। जिसके चलते उन्हें उन मैचों से एक-एक अंक ही मिल पाया।
ग्रुप-1 की सभी छहों टीमों के बीच अंकों का अंतर काफी कम है।
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के तीन-तीन अंक हैं, जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान के दो-दो अंक हैं।
न्यूजीलैंड-श्रीलंका ने 2-2 और बाकी सभी टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम प्रतिष्ठा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और नेट रन रेट (-1.555) के कारण मुश्किल में है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से मिली हार ने टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी, रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी।
चौथे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को शेष मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड सभी मैच जीते, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ।
संभावना
ग्रुप की सभी टीमों की आगामी संभावनाएं
न्यूजीलैंड के आगे बढ़ने की संभावना सबसे अधिक है। NRR और तीन अंकों के साथ टीम के पास अभी तीन मैच शेष हैं।
इंग्लैंड के लिए शेष दो मैचों में जीत उसकी संभावना बढ़ा देगी।
श्रीलंका के पास इंग्लैंड से बेहतर NRR है। यदि श्रीलंका अपने शेष तीन में से दो मैच जीत जाती है, तो वह आगे निकल सकती है।
आयरलैंड और अफगानिस्तान के लिए शेष मुश्किल मैचों और NRR के कारण राह मुश्किल में नजर आ रही है।
शेष मुकाबले
ग्रुप-1 की टीमों के बचे हैं ये मुकाबले
29 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
31 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड
01 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
01 नवंबर: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
04 नवंबर: न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड
04 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
05 नवंबर: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
जानकारी
बारिश ने बिगाड़ा ग्रुप-1 की टीमों का खेल
बारिश का इस ग्रुप के समीकरण बिगाड़ने में बड़ा हाथ रहा है। अकेले शुक्रवार को ही ग्रुप के दो मैच रद्द करने पड़े।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) अब तक पांच मैचों में केवल एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) के ही पूरे ओवर फेंके जा सके हैं।
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच (26 अक्टूबर) बारिश के कारण प्रभावित रहा।
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (26 अक्टूबर), अफगानिस्तान-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (28 अक्टूबर) मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।