टी-20 विश्व कप फाइनल: बारिश होने पर क्या होगा, क्या है मौसम की भविष्यवाणी?
टी-20 विश्व कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला फाइनल जाएगा। दोनों ही टीमें अपने दूसरे खिताब के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई देंगी। बारिश की संभावना को देखते हुए मैच की हर परिस्थिति के हिसाब से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्थिति स्पष्ट की है। फाइनल के लिए खेल की परिस्थितियों में कथित तौर पर बदलाव भी किया गया है। आइये जानते हैं फाइनल मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी।
फाइनल के लिए रिजर्व डे की है व्यवस्था
मौसम विभाग की मानें, तो मेलबर्न में रविवार को बारिश की पूरी-पूरी संभावना है। मौजूदा टूर्नामेंट में बारिश ने कई अहम मुकाबलों में खलल डाला है, जिससे काफी हद तक टीमों के समीकरण भी बिगड़े। यदि रविवार को मैच संभव नहीं हो पाता है, तो सोमवार (14 नवंबर) को खेला जाएगा। ICC बड़े टूर्नामेंट के निर्णायकों मुकाबलों में अक्सर रिजर्व डे रखता है। 2019 वनडे विश्व कप फाइनल के लिए भी ऐसा ही प्रावधान था।
फाइनल के लिए क्या हैं नियम?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मैच अगर बारिश से प्रभावित होता है तो फाइनल पूरा करने के लिए दो अतिरिक्त घंटे दिए जाएंगे। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वैसे सोमवार को भी बारिश के आसार हैं, अगर रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं आता है तो दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। मैच का परिणाम निर्धारित करने के लिए दोनों टीमों का कम से कम 10 ओवर का खेल होना आवश्यक है।
मौसम की भविष्यवाणी क्या है?
मौसम विभाग के अनुसार, मेलबर्न में रविवार को 100 प्रतिशत बारिश की संभावना है। उस दौरान 10 से 20 मिमी तक पानी बरसने के आसार हैं, साथ ही तेज आंधी और तूफान की भी आशंका है। वैसे मौसम विभाग ने सोमवार (14 नवंबर) को भी भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। आयोजकों की ओर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि मैच पूरा हो। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
क्या कहता है पिच का मिजाज और महत्वपूर्ण आंकड़े?
इस मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने MCG पर 21 टी-20 में से 11 मैच जीते हैं। बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 143, दूसरी पारी का 127 रन है। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआती मदद मिलेगी, वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर प्रभावी हो सकते हैं। यहां उच्चतम स्कोर 186 और न्यूनतम 74 रनों का है।