टी-20 विश्व कप 2022: वेस्टइंडीज टीम का शेड्यूल, इतिहास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
टी-20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी। वेस्टइंडीज इस विश्व कप के मुख्य दौर में अपनी जगह नहीं बना सकी थी, इसीलिए पहले चरण के मैचों में हिस्सा लेगी। कैरेबियाई टीम अब तक सर्वाधिक दो बार विश्व कप जीत चुकी है और प्रतियोगिता का धमाकेदार आगाज करना चाहेगी। इस बीच वेस्टइंडीज की टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप के लिया ऑस्ट्रेलिया की टीम
निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं नजर आएंगे। टीम प्रबंधन ने इन पर भरोसा नहीं जताया है। वहीं व्यक्तिगत कारणों से शिमरॉन हेटमायर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओडियन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, ओबेद मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल और यानिक करियाह।
17 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी वेस्टइंडीज
पहले राउंड के लिए वेस्टइंडीज को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उसके साथ स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड है। कैरेबियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद वेस्टइंडीज अपने अगले दो मैच क्रमशः 19 और 21 अक्टूबर को जिम्बाब्वे और आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी। वेस्टइंडीज अपने तीनों शुरुआती मैच होबार्ड में खेलेगी। इस ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
दो खिताब जीत चुकी है वेस्टइंडीज
टी-20 विश्व कप के इतिहास में वेस्टइंडीज सबसे सफल टीम है, जिसने सर्वाधिक दो बार खिताब जीता है। कैरेबियाई टीम 2012 और 2016 में चैंपियन बनी थी और दिलचस्प रूप से दोनों बार टीम की कमान डेरेन सैमी ने संभाली थी। वेस्टइंडीज ने विश्व कप में कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें 18 में जीत जबकि 16 में हार मिली है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने सभी सातों विश्व कप संस्करणों में हिस्सा लिया है।
टी-20 विश्व में इन कैरेबियाई खिलाड़ियों ने किया है कमाल
क्रिस गेल वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 33 मैचों में 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में अन्य कैरेबियाई मार्लोन सैमुअल्स (530) और ड्वेन ब्रावो (530) हैं। वेस्टइंडीज से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज ब्रावो हैं, जिन्होंने 28.96 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में सैमुअल बद्री (24) हैं।