टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 15वें मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका से होना है। दसुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने पहले राउंड में अपने तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ एंड्रयू बालबर्नी के नेतृत्व में आयरलैंड ने भी अपने दो मैच जीतकर मुख्य दौर में प्रवेश किया है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
अब तक श्रीलंका ने जीते हैं दोनों मैच
अब तक दोनों टीमें दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आपस में भिड़ी है और दोनों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। पहली बार 2009 में हुई भिड़ंत में श्रीलंका ने नौ रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी बार 2021 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी और श्रीलंका ने 70 रनों से जीत हासिल की थी। ये दोनों मैच टी-20 विश्व कप में ही खेले गए थे।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपने पहले मैच में शिकस्त मिली थी इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने अगले दो मैच जीते हैं। चोट के कारण श्रीलंका के कई मुख्य खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऐसे में श्रीलंका जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। संभावित एकादश: निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया, राजपक्षे, असलंका, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, फर्नांडो, तीक्षाना और कुमारा।
बिना बदलाव के उतर सकती है आयरलैंड
आयरलैंड ने पहले राउंड के अपने आखिरी मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर किया था। आयरिश टीम अपने दिन पर किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। आयरलैंड अनुभवी पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। जीतकर आई हुई आयरलैंड टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: स्टर्लिंग, बालबर्नी (कप्तान), टकर (विकेटकीपर), टेक्टर, कैंपर, डॉकरेल, डेलानी, अडायर, सिमी, मैकार्थी और लिटिल।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अनुभवी स्टर्लिंग ने पिछले मैच में अर्धशतक (66*) लगाया था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर पर सबकी नजरें रहेंगी। दूसरी तरफ जोशुआ लिटिल अपनी बाएं हाथ की गेंदबाजी से कमाल करना चाहेंगे। वहीं श्रीलंका से निसानका और मेंडिस की सलामी जोड़ी ने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले हसरंगा कमाल कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: लोर्कन टकर और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, पथुम निसानका (उपकप्तान), एंड्रयू बालबर्नी और भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: वानिंदू हसरंगा (कप्तान) और दसुन शनाका। गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, महेश तीक्षणा और लाहिरु कुमारा। आयरलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 23 अक्टूबर (रविवार) को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।