टी-20 विश्व कप 2022: ऑस्ट्रेलियाई टीम का शेड्यूल, इतिहास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
टी-20 विश्व कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है ऐसे में मेजबान टीम प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगा। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी-20 विश्व कप जीता था। इस बार मेजबान टीम घरेलू दर्शकों के सामने खिताब का बचाव करना चाहेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए टिम डेविड को मौका दिया है। उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में बल्ले से प्रभावित किया है। वहीं केन रिचर्डसन और जोश इंगलिस भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।
22 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी ऑस्ट्रेलिया
22 अक्टूबर (शनिवार): न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 12:30 बजे से 25 अक्टूबर (मंगलवार): ऑस्ट्रेलिया बनाम A1, दोपहर 4:30 बजे से 28 अक्टूबर (शुक्रवार): इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 1:30 बजे से 31 अक्टूबर (सोमवार): ऑस्ट्रेलिया बनाम B2, दोपहर 1:30 बजे से 4 नवंबर (शुक्रवार): ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 1:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-1 में रखा गया है, जहां उनके सामने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें हैं।
सिर्फ एक खिताब ही जीत सकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अब तक सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम ने 2021 के संस्करण में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010 में उपविजेता भी रही थी, जहां फाइनल मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया गत विजेता है और अपने घर पर खेलते हुए लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का प्रयास करेगी।
टी-20 विश्व में इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया है कमाल
डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 30 मैचों में 27.21 की औसत और 135.10 की स्ट्राइक रेट से 762 रन बनाए हैं। वहीं शेन वॉटसन (537) और माइक हसी (437) इस सूची में अन्य ऑस्ट्रेलियाई हैं। दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क विश्व कप में सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। वहीं वॉटसन (22) और मिचेल जॉनशन (20) अन्य गेंदबाज हैं।