टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे से 27 अक्टूबर को खेलना है। अपने पहले मैच में भारत से शिकस्त झेलनी वाली पाकिस्तान अपने अगले मैच में हर हाल में जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे का सुपर-12 का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। जिम्बाब्वे अपने खेल से विपक्षी टीम को चौंकाने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे की टीम में सिकंदर रजा और सीन विलयम्स जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो पिछले कुछ समय से टीम में निरंतर रन बना रहे हैं। वहीं टीम को अपने कप्तान क्रेग एर्विन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी पर दारोमदार रह सकता है। संभावित एकादश: रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी।
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
भारत के खिलाफ हुए मैच के ज्यादातर हिस्से में पाकिस्तान ने दबदबा बनाया हुआ था। हालांकि, अंतिम मौके में पाकिस्तान को शिकस्त मिली थी। इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने बल्लेबाजी में प्रभावित किया है। गेंदबाजी में मोहम्मद वसीम को शामिल करके पाकिस्तान चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। संभावित एकादश: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
पाकिस्तान ने बनाया हुआ है दबदबा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाकर रखा है। अब तक दोनों टीमें कुल 17 टी-20 में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 16 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक बार जिम्बाब्वे जीत हासिल कर सकी है। जिम्बाब्वे की पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में इकलौती जीत 2021 में अपने घर पर आई थी, जब उन्होंने 19 रनों से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
मोहम्मद रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल फिलहाल सर्वाधिक 825 रन बना दिए हैं। वह पाकिस्तान टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सबकी नजरें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर भी रहेंगी। गेंदबाजी में अपनी गति के लिए पहचाने जाने वाले हरिस रऊफ भी कमाल कर सकते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मैदानों का खासा अनुभव प्राप्त है। जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा एक बार फिर अपनी टीम के लिए उपयोगी योगदान देना चाहेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: रेजिस चकबवा और मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: क्रेग इर्विन, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद और रेयान बर्ल। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (उपकप्तान) और शादाब खान। गेंदबाज: हरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 27 अक्टूबर (गुरुवार) को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 04:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।