
टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2022 के 41वें मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होना है। पाकिस्तान ने अपने पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया है जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है।
दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत कम संभावना है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
पाकिस्तान
ऐसे हो सकती है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की थी। उस मैच में इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी पारी खेली थी। वहीं कप्तान बाबर आजम अब तक बेरंग नजर आए हैं। जीत कर आई हुई पाकिस्तान बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।
बांग्लादेश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश
पिछले मैच में लिटन दास ने भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी। हालांकि, उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका था।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने कमाल किया था। बांग्लादेश अपने कप्तान शाकिब अल हसन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।
संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का रहा है दबदबा
अब तक बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। अब तक दोनों टीमें कुल 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें 15 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबले बांग्लादेश ने जीते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश ने पिछले छह सालों से पाकिस्तान के खिलाफ कोई टी-20 मैच नहीं जीता है। आखिरी बार 2016 में बांग्लादेश ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
टी-20 विश्व कप 2022 में इफ्तिखार अहमद अब तक चार मैचों में 37.66 की औसत और 134.52 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बना चुके हैं। शादाब खान अब तक आठ विकेट (इकॉनमी-5.85) ले चुके हैं।
लिटन ने पिछले मैच में 27 गेंदों में 60 रन बनाए थे। वह एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।
तस्कीन अहमद ने चार मैचों में 13.12 की औसत और 7.00 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: लिटन दास (उपकप्तान) और मोहम्मद रिजवान (कप्तान)।
बल्लेबाज: अफीफ हुसैन, बाबर आजम, शान मसूद और इफ्तिखार अहमद।
ऑलराउंडर्स: शादाब खान और शाकिब अल हसन।
गेंदबाज: तस्कीन अहमद, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 06 नवंबर (रविवार) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।