
टी-20 विश्व कप: नामीबिया बनाम UAE मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 10वें मैच में नामीबिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा।
नामीबिया ने अपने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था जबकि उन्हें दूसरे मैच में नीदरलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी है। उन्हें सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना जरूरी है। दूसरी तरफ UAE ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
नामीबिया
एक बदलाव के साथ उतर सकती है नामीबिया
नामीबिया क्रिकेट टीम को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मैच में नामीबिया के बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, गेंदबाजी में टीम ने प्रभावित किया है। पिछले मैच में महंगे साबित हुए बेन शिकोंगो की जगह रूबेन ट्रम्पेलमैन को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: वैन लिंगन, कॉक, बार्ड, लॉफ्टी-ईटन, इरास्मस (कप्तान), फ्रीलिंग, विजे, स्मिट, ग्रीन (विकेटकीपर), शोल्ट्ज और ट्रम्पेलमैन।
UAE
ऐसी हो सकती है UAE की टीम
अपने पिछले मैच में UAE के बल्लेबाजों ने निराश किया था और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टीम महज 73 पर ही सिमट गई थी। मोहम्मद वसीम और चिराग सूरी की सलामी जोड़ी टीम को बेहतर शुरुआत दिलाना चाहेगी। दूसरी तरफ गेंदबाजी में कार्तिक मयप्पन ने हैट्रिक लेकर कमाल किया था। वह एक बार फिर अपनी लेगब्रेक से विपक्षी बल्लेबाजों को चौंकाने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: सूरी, वसीम, आर्यन, रिजवान (कप्तान), हमीद, अरविंद (विकेटकीपर), काशिफ, अयान, मयप्पन, जुनैद और जहूर।
जानकारी
अब तक सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं दोनों टीमें
अब तक दोनों टीमें सिर्फ एक टी-20 में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें नामीबिया ने 17 रन से जीत दर्ज की थी। वो मैच पिछले साल टी-20 विश्व कप में खेला गया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
नामीबिया में स्टार ऑलराउंडर डेविड विजे मौजूद हैं, जो अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनके अलावा जेन फ्रीलिंग ने अब तक दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान इरास्मस भी टीम के लिए अहम योगदान देना चाहेंगे।
दूसरी तरफ UAE से अय्यपन ने पिछले मैच में हैट्रिक लगाई थी। उन पर सबकी नजरें रहेंगी। वह टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले UAE के पहले गेंदबाज बने थे।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जेन ग्रीन और वी अरविन्द।
बल्लेबाज: जेरार्ड इरास्मस, मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी और सीपी रिजवान।
ऑलराउंडर्स: डेविड विजे (कप्तान) और जेन फ्रीलिंग (उपकप्तान)।
गेंदबाज: जुनैद सिद्द्की, कार्तिक मयप्पन और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज।
UAE और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 20 अक्टूबर (गुरुवार) को जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।