
टी-20 विश्व कप: नामीबिया बनाम नीदरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पांचवे मैच में नीदरलैंड का सामना नामीबिया से 18 अक्टूबर को होगा।
नामीबिया ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है, ऐसे में टीम नीदरलैंड के खिलाफ आत्मविश्वास से उतरेगी।
दूसरी तरफ नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ जीत दर्ज की है। ऐसे में डच टीम भी सुपर-12 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
नीदरलैंड
बिना बदलाव के साथ उतर सकती है नीदरलैंड
नीदरलैंड के बास डी लीडे ने अपने पहले मैच में तीन विकेट लिए थे। वह अपनी तेज गेंदबाजी से एक बार टीम को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी टीम को अपने शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में ओडोड और विक्रमजीत की सलामी जोड़ी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
संभावित एकादश: ओडोड, विक्रमजीत, डी लीड, कूपर, एकरमैन, एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), डेर मर्वे, प्रिंगल, वैन बीक, क्लासेन और मीकेरेन।
नामीबिया
ऐसी हो सकती है नामीबिया की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में नामीबिया के गेंदबाजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। नामीबिया से जेन फ्रीलिंग, बर्नार्ड शोल्ट्ज, डेविड विजे और बेन शिकोंगो ने दो-दो विकेट लिए थे और साथ में किफायती गेंदबाजी भी की थी। अगले मैच में भी नामीबिया अपने इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: वैन लिंगेन, ला कॉक, बार्ड, लॉफ्टी-ईटन, इरास्मस (कप्तान), फ्रीलिंग, स्मिट, विजे, ग्रीन (विकेटकीपर), शोल्ट्ज और शिकोंगो।
हेड-टू-हेड
अब तक बराबरी पर रहा है आपसी मुकाबला
अब तक दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो मौकों पर आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से दोनों ने एक-एक में जीत दर्ज की है। '
पहली बार 2019 में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, जिसमें नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने 44 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी।
वहीं दूसरी बार पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप 2021 में नामीबिया ने छह विकेट से जीत अपने नाम की थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सलामी बल्लेबाज मैक्सवेल ओडोड ने अब तक 1,370 रन बनाए हैं। वह नीदरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने अनुभवी बल्लेबाज से टीम उम्दा पारी की उम्मीद करेगी। वहीं टॉम कूपर और विक्रमजीत पर भी सबकी नजरें रहेंगी।
दूसरी तरफ नामीबिया में स्टार ऑलराउंडर डेविड विजे मौजूद हैं, जो अपनी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनके अलावा जेन फ्रीलिंग भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: स्कॉट एडवर्ड्स और एल लॉरेंस।
बल्लेबाज: टॉम कूपर, विक्रमजीत सिंह (उपकप्तान), मैक ओडोड और जेरार्ड इरास्मस।
ऑलराउंडर्स: डेविड विजे (कप्तान) और वैन डेर मर्व।
गेंदबाज: फ्रेड क्लासेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज और पॉल वैन मीकेरेन।
नीदरलैंड और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 18 अक्टूबर (मंगलवार) को जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।