टी-20 विश्व कप: मार्क वुड का श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना जलवा बिखेरा। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 के 39वें मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के इस गेंदबाज की बदौलत ही उनकी टीम श्रीलंका सीमित स्कोर पर रोकने और जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकी। आइये जानते हैं वुड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं वुड के आंकड़े?
वुड ने 2015 में मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने तब से लेकर अब तक 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और अपने करियर में 18.34 के औसत से 44 विकेट लिए हैं। घर में उन्होंने 18.81 के औसत के साथ 11 विकेट झटके हैं। तटस्थ स्थानों पर 21.00 के औसत से नौ विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (3/19) वेस्टइंडीज (2019) के खिलाफ रही है।
वापसी के बाद से वुड का अभूतपूर्व प्रदर्शन
कोहनी की चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वुड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से वापसी की थी। वापसी के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में आठ मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.15 की रही और उनका औसत 10.33 का रहा है। वापसी के बाद से वुड की धार काफी पैनी हो गई है और वे विरोधियों के लिए घातक हो गए हैं।
कैसी रही श्रीलंका की पारी?
पहले खेलते हुए श्रीलंका ने आठ विकेट खोकर 141 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर 144/6 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसानका (67) ने अपने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक जमाया। इसी मैच में उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन भी पूरे किए। इंग्लैंड की ओर से वुड (3/26) के अलावा स्टोक्स, वोक्स, सैम कर्रन और राशिद ने एक-एक विकेट लिया।
श्रीलंका खिलाफ वुड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
वुड ने अब तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.00 की इकॉनमी और 12.83 की औसत के साथ छह विकेट अपनी झोली में डाले हैं।