टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
टी-20 विश्व कप के 30वें मैच में इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दीपक हूडा को अक्षर पटेल के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है। वह इसे भी आगे बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच की महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हूडा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,और अर्शदीप सिंह। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नोर्खिया।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 23 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 13 और दक्षिण अफ्रीका ने नौ मैच जीते हैं। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। ध्यान देने वाले बात ये है कि भारत ने प्रोटियाज के खिलाफ 13 में से नौ मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें अब तक पांच बार भिड़ी हैं। भारत ने चार और दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच जीता।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
कोहली ने पिछले नौ मैचों में 78.80 की औसत और 151.53 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव पिछले 10 मैचों में 180.00 की स्ट्राइक रेट से 340 रन ठोक चुके हैं। अर्शदीप पिछले छह मैचों में 11 विकेट लेकर अपना बिखेर रहे हैं। राइली रूसो पिछले आठ मैचों में 185.00 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बना चुके हैं। तबरेज शम्सी पिछले सात मैचों में 14 विकेट लेकर टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
भारत ने विश्व कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट हराकर सकारात्मक शुरुआत की थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दूसरे मैच में नीदरलैंड को हरा दिया। इस समय भारत ग्रुप-2 में शीर्ष पर मौजूद है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। दूसरे मैच में प्रोटियाज टीम ने बांग्लादेश को हराया था। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है।