Page Loader
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
26 अक्टूबर को आयरलैंड से भिड़ेगी इंग्लैंड (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Oct 25, 2022
03:08 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 20वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड से 26 अक्टूबर को होना है। इंग्लिश टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। दूसरी तरफ आयरलैंड को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

आयरलैंड

बिना बदलाव के उतर सकती है आयरलैंड

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी मौजूदा विश्व कप में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रनों की पारी को छोड़ दें तो उनके स्कोर 3, 14 और 1 रहे हैं। वह अनुभवी पॉल स्टर्लिंग के साथ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।

इंग्लैंड

ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान के खिलाफ 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने संघर्ष किया था। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक भी सस्ते में सिमट गए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सैम कर्रन ने पांच विकेट लिए थे। संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

जानकारी

बारिश के कारण बेनतीजा रही थी इकलौती भिड़ंत

इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें सिर्फ एक बार 2010 में हुए टी-20 मैच में आमने-सामने हुई थी और वह मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। वह मुकाबला भी विश्व कप में ही खेला गया था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेविड मालन (471) और मोइन अली (466) ने अच्छी औसत से रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस साल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 6.31 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। आयरलैंड के लिटिल ने इस साल 32 विकेट ले लिए हैं, जो तीसरे सर्वाधिक हैं। कर्टिस कैंपर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक लगाया है। वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं।

ड्रीम 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: लोर्कन टकर और जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, लियाम लिविंगस्टोन, एंड्रयू बालबर्नी और एलेक्स हेल्स। ऑलराउंडर्स: मोईन अली और सैम कर्रन (उपकप्तान)। गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, मार्क वुड और आदिल राशिद। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 26 अक्टूबर (बुधवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।