टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका से 25 अक्टूबर को होना है। सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को नौ विकेट से हराया था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में मेजबान टीम जीत की राह में लौटने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका के मुख्य खिलाड़ी चोटिल हैं, इसके बावजूद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के पास वानिन्दु हसरंगा और महेश तीक्षाना के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
अपने पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे तो दूसरी तरफ बल्लेबाजों ने भी निराश किया था। ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। हार के बावजूद कंगारू टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
अब तक दोनों टीमें टी-20 में आपस में 25 मैचों में भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 15 में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका को 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं पिछले छह टी-20 मैचों की बात करें तो श्रीलंका ने सिर्फ दो में ही जीत दर्ज की है जबकि चार में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है। आखिरी बार दोनों टीमें जून 2021 में कोई टी-20 मैच खेले थे, जिसमें श्रीलंका ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
वार्नर (767) टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। एक बार फिर टीम को बेहतर शुरुआत दिलाना चाहेंगे। हसरंगा बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं। वह अब तक 12 विश्व कप मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। वह कंगारू बल्लेबाजों के सामने परेशानी का सबब बन सकते हैं। श्रीलंकाई टीम कुसल मेंडिस से बेहतर शुरुआत की उम्मीद करेगी। वह पिछले कुछ समय से टीम के भरोसेमंद बने हुए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मैथ्यू वेड और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: मिचेल मार्श (उपकप्तान), आरोन फिंच, डेविड वार्नर और भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: वानिंदू हसरंगा (कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: एडम जैम्पा, महेश तीक्षणा और लाहिरु कुमारा। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 25 अक्टूबर (मंगलवार) को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 04:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।